Institute Got Two Time Best Ayurvedic Medical College Award In 2019
World Fitness Federation of Yogasana Sports में स्वर्ण पदक
दिनाँक 26/मई/ 2024 को World Fitness Federation of Yogasana Sports के
तत्वाधान में WFFYS Uttarakhand Sports Championship का आयोजन किया गया था।
जिसमें हिमालयीय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक (पी०जी०) कॉलेज एवं
चिकित्सालय के योग विभाग के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया था। उक्त
योगासन प्रतियोगिता में हिमालयीय आयुर्वेदिक (पी०जी०) कॉलेज एवं चिकित्सालय
में एम०ए० योगा द्वितीय वर्ष की छात्रा एकता रावत ने आयु वर्ग 23 से 26
बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया साथ ही
एम०ए० योगा द्वितीय वर्ष की छात्रा मीनाक्षी सेमवाल ने समान आयु वर्ग में
द्वितीय स्थान पर रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया। साथ ही हिमालयीय
विश्वविद्यालय में एम०एस०सी० योगा के द्वितीय वर्ष के छात्र अमित उनियाल ने
आयु वर्ग 23 से 26 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक
प्राप्त किया इसी आयु वर्ग में एम०एस०सी० योगा के द्वितीय वर्ष के छात्र
गौरव कृशाली ने द्वितीय स्थान पर रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया साथ ही
समान आयु वर्ग में एम०एस०सी० योगा के द्वितीय वर्ष के छात्र अंकित बेलवाल
ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। आयु वर्ग 19 से 22 बालिका वर्ग में
बी०एस०सी० योगा तृतीय वर्ष की छात्रा अनिशा रावत ने प्रथम स्थान पर रहते
हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया इसी आयु वर्ग में बी०एस०सी० योगा द्वितीय वर्ष
की छात्रा अंजलि नेगी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया एवं आयु वर्ग 19 से 22
बालक वर्ग में बी०एस०सी० योगा द्वितीय वर्ष की छात्र आकाश सिंह ने भी
चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। साथ ही उक्त प्रतियोगिता में युगल लयबद्ध योगा
श्रेणी (Artistic Pair Category) में अमिशा रावत एवं अंजलि नेगी ने संयुक्त
रूप से प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस
प्रकार उक्त प्रतियोगिता में संस्थ्ज्ञान को संयुक्त रूप से कुल पदक
प्राप्त हुए। उक्त प्रतियोगिता में हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की के
संस्थानो के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था।
Yoga students participated in 3rd Dehradun District Yogasana Sports
Championship 2023-24
Project presentation in front of NCISM members, Department of MSME and all
delegates
In National Yogasan Championship
Samman Patra Devyani Semwal
Pankaj Raturi (4th Rank in All India Ayush PG Entrance examination 2017)